रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है. लेकिन कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. रोजाना मरने वालों की संख्या बट रही है. आज प्रदेश में कोरोना के 482 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 9 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है. राहत की बात यह है कि इस बीमारी से 423 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है. कोरोना से सबसे अधिक रायपुर संभाग में 5 लोगों की मौत हुई है. दुर्ग संभाग में 2 और बिलासपुर संभाग में 2 लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना से अब तक 2 लाख 88 हजार 582 लोग ठीक हो चके है. अभी तक कोरोना से 3 हजार 630 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हजार 896 है. प्रदेश में आज 21 हजार 623 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया है.
आज 482 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 423 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 2,88,582 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 4,896 है।@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/tZGkZnd9mq
— Health Department CG (@HealthCgGov) January 25, 2021