बेबाक बयानों के लिये मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत के लिए एक राहत भरी खबर आई है। देशद्रोह के मामले में आरोपी अभिनेत्री पर सोमवार को सुनवाई टल गई। बाम्बे हाई कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई 15 फरवरी को करेगा। बीते साल एक बयान को लेकर कंगना के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था।
17 अक्टूबर 2020 को कथित तौर पर दो समुदायों के बीच विवाद बढ़ाने और अन्य आरोपों के लिए स्थानीय अदालत के आदेश पर कंगना और रंगोली के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। कंगना पर धार्मिक भावनाएं भड़काने, कलाकारों को हिंदू-मुसलमान में बांटने और सामाजिक द्वेष को बढ़ावा देने का आरोप लगा।
उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा- 153ए (अलग-अलग धार्मिक, जातीय समूहों में द्वेष को बढ़ावा देना), धारा-295 ए (जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को भड़काना), धारा-124 ए (देशद्रोह) और धारा-34 के तहत मामला दर्ज किया गया
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कंगना रणौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई थीं। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ खूब बयानबाजी की। इसके अलावा वह कई सामाजिक मुद्दों पर भी खुलकर बोलीं। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसे बयान दे दिए जिससे वे मुसीबत में पड़ गईं।
बीते दिनों इस मामले में कंगना रणौत और उनकी बहन रंगोली से मुंबई की बांद्रा पुलिस ने पूछताछ की थी। इसके बाद कंगना ने एक ट्वीट कर लिखा था, ‘अगर आप भारत के विरोधी हैं तो आपको बहुत सारा समर्थन, काम, पुरस्कार और प्रशंसा मिलेगी। अगर आप राष्ट्रवादी हैं तो आपको अकेले ही खड़ा होना पड़ेगा। अपनी स्वयं की सहायता प्रणाली बनें और अपनी स्वयं की अखंडता की सराहना करें।’