चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर दिया है। कोर्ट के आदेश के बाद लालू की जेल में रहने की अवधि की पूरी रिपोर्ट अदालत में दाखिल की गई है। लालू प्रसाद की आधी सजा आठ फरवरी को पूरी होगी।
लालू के अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने बताया कि पांच फरवरी को सुनवाई करने का अदालत से आग्रह किया जाएगा। दुमका कोषागार मामले में लालू प्रसाद ने जमानत के लिए याचिका दायर की है। सीबीआई कोर्ट ने इस मामले में लालू प्रसाद को दोषी करार देते हुए सात साल की सजा सुनायी है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने लालू प्रसाद को आधी सजा काटने का दस्तावेज पेश करने को कहा था। इस मामले में जमानत मिलने के बाद लालू प्रसाद जेल से बाहर निकल जाएंगे।
जवाब में बताया गया है कि लालू प्रसाद यादव ने दुमका कोषागार मामले में 42 माह 23 दिन जेल में बिताए हैं, जो कि सजा की आधी अवधि होती है। ऐसे में उन्हें जमानत मिलनी चाहिए। इसके साथ ही लालू की ओर से जमानत पर जल्द सुनवाई के लिए झारखंड हाईकोर्ट से विशेष आग्रह किया गया है। लालू की ओर से आधी सजा पूरी करने और बीमारी का हवाला देते हुए झारखंड हाईकोर्ट से जमानत की गुहार लगाई गई है।
लालू प्रसाद यादव को 4 मामलों में सजा मिल चुकी है। इसमें से 3 मामलों में उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है। अगर दुमका कोषागार मामले में उन्हें जमानत मिलती है तो वह जेल से बाहर आ जाएंगे। लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें रिम्स से दिल्ली स्थित एम्स भेज दिया गया है। यहां पर उनका इलाज चल रहा है। देवर्षि मंडल ने कहा कि एम्स से मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद उसे भी हाईकोर्ट में दाखिल किया जा सकता है।