रोहतक के काहनौर गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहां एक शादीशुदा युवती ने जहरीला पदार्थ खाया और फिर फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला खत्म कर ली| वहीं ढाई साल की बच्चे की भी जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई | परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और इंसाफ की गुहार लगाई |
मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाए हैं। गांव निवासी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि उसकी बेटी की शादी नवंबर 2016 में चरखी दादरी के राशीवास गांव के रहने वाले जोगेंद्र के साथ हुई थी। ससुराल पक्ष पर आरोप है कि शादी के बाद से वे मृतका पर दहेज का दबाव बनाते थे। जिसके चलते उनकी बेटी तनाव में रहती थी। साल 2018 में इन दोनों का एक बेटा हुआ था। लेकिन अक्टूबर 2020 तक जब मायके वाले दहेज की मांग पूरी नहीं कर सके तो उन्होंने रश्मि और बेटे हिमांक को घर से निकाल दिया था। जिसके बाद वो मायके आकर रहने लगी।
ससुरालियों से परेशान मायके में रह रही युवती तनाव में थी। कई महीने बीत जाने के बाद भी उसके ससुराल वाले उसे लेने नहीं आए थे। जिसके बाद उसने जहरीला पदार्थ खाया और फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली। पीड़ितों के अनुसार रश्मि कमरे में अपने बेटे के साथ थी और कुछ घंटे बीत जाने के बाद भी जब दरवाजा खुलवाना चाह तो कोई आवाज नहीं आई। जिसके बाद दरवाजे को तोड़ दिया गया।
रश्मि फंदे से लटकी थी और उसके मुंह से जहरीले पदार्थ की बदबू भी आ रही थी। बेटे हिमांक ने भी जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें पीजीआइएमएस ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मां और बेटे को मृत घोषित कर दिया।
बेटी की मौत के बाद से परिवार वालों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे और वे अब पुलिस से इंसाफ की मांग कर रहे हैं। मृतका के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति, ससुर, सास समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच की जा रही है।