बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा अपनी फिल्मों के अलावा विवादित बयान देने के लिए भी जाने जाते हैं। वह कई मौके पर विवादित बयान देकर आलोचना का शिकार हो चुके हैं। एक बार फिर से राम गोपाल वर्मा ने अटपटा बयान दे दिया है जिसकी काफी चर्चा हो रही हैं। उन्होंने फिल्मों में अपने सफल करियर का श्रेय अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को दिया है।
राम गोपाल वर्मा ने बॉलीवुड में क्राइम और अंडरवर्ल्ड से जुड़ी कई फिल्मों का निर्देशन किया है। उनकी फिल्मों ने बड़े पर्दे पर काफी सुर्खियां भी बटोरी हैं। राम गोपाल वर्मा जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘डी कम्पनी’ लेकर आने वाली हैं। उनकी यह फिल्म अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की जिदंगी के इर्द-गिर्द घुमती हुई नजर आएगी। वहीं राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट स्पॉटब्वॉय को इंटरव्यू दिया।
इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने फिल्मी करियर को लेकर लंबी बातचीत की। साथ ही उन्होंने अपने सफल फिल्मी करियर का श्रेय दाऊद इब्राहिम को दिया है। राम गोपाल वर्मा ने कहा, ‘मैं दाऊद इब्राहिम का एहसानमंद हूं। मैंने गैंगस्टर्स पर फिल्में बनाकर अपना करियर बनाया है। अगर मैं सच कहूं तो मुझे इंसानियत की डार्क साइड में ज्यादा रुचि है।’ इसके साथ ही राम गोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म ‘डी कम्पनी’ के बारे में भी बात की।
फिल्म की कहानी पर बात करते हुए राम गोपाल वर्मा ने कहा कि उनकी यह कहानी इनसाइडर्स से मिली जानकारी के आधार पर बनाई है। इसके अलावा उन्होंने अपनी फिल्म और करियर को लेकर ढेर सारी बातें की हैं। वहीं इससे पहले राम गोपाल वर्मा कर्मचारियों का वेतन न देने की वजह से विवादों में थे। राम गोपाल वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने कर्मचारियों का करीब 1.25 करोड़ रुपये वेतन नहीं दिया है। जिसके चलते फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉयीज ने राम गोपाल वर्मा पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।
मीडिया में चल रही खबरों की माने तो राम गोपाल वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने टेक्नीशियंस, कलाकारों और कर्मचारियों का करीब 1.25 करोड़ रुपये का वेतन अदा नहीं किया है। फेडरेशन के अध्यक्ष बीएन तिवारी और महासचिव अशोक दुबे ने यह बात मीडिया से बात करते हुए कही थी।