वाशिंगटन। अंतरिक्ष की दुनिया में नाम कमाने वाली कंपनी स्पेस एक्स ने इस क्षेत्र में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। कंपनी ने ये कारनामा अंतरिक्ष में एक साथ 143 स्पेसक्राफ्ट को लॉन्च कर किया है। कंपनी के सीईओ एलन मस्क के मुताबिक इससे पहले कभी भी इस तरह का कारनामा नहीं किया गया है। रविवार को इसके तहत फ्लोरिडा के पूर्वी तट स्थित कैप कैनवरल स्पेस फोर्स स्टेशन के स्पेस लॉन्च कांप्लेक्स 40 से कंपनी का फालकन रॉकेट करीब 10 बजे सुबह रवाना हुआ। इसमें 133 कमर्शियल और 10 स्टारलिंक सेटेलाइट को अंतरिक्ष में एक साथ पहुंचाया। आपको बता दें कि ये कंपनी के स्मालसेट राइडशेयर प्रोग्राम का हिस्सा था। इसका मकसद अंतरिक्ष के दरवाजों को छोटे सेटेलाइट ऑपरेटर्स के लिए खोलना है। कंपनी के मुताबिक ये काफी सस्ता है।
इस लॉन्च को हालांकि पहले एक दिन के लिए टालना पड़ा था। कंपनी ने ऐसा करने की वजह खराब मौसम बताया है। कंपनी के सीईओ और टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने 22 जनवरी को अपने ट्वीट में लिखा था कि कल एक बड़ी लॉन्चिंग होने वाली है जिसके तहत छोटे सेटेलाइट और छोटे कस्टमर को बड़ी ताकत दी जाएगी। उन्होंने कहा था कि वो इसके लिए काफी उत्साहित हैं क्योंकि कल अंतरिक्ष छोटी कंपनियों के लिए खुल जाएगा। आपको बता दें कि स्पेस एक्स इंटरनेट की क्षमता को बढ़ाने के मकसद से कई सेटेलाइट अंतरिक्ष में भेज चुका है। इस पर कंपनी ने करीब 10 बिलियन डॉलर का निवेश किया है। इससे कंपनी हर वर्ष 30 बिलियन डॉलर जेनेरेट करना चाहती है। स्टारशिप के मुताबिक मस्क के इंटरप्लेनेटरी रॉकेट प्रोग्राम के तहत इसमें काफी मदद मिलेगी।