कोरोना वायरस के हालात अब नियंत्रण में हैं। पिछले सात महीनों में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों की संख्या दस हजार से कम है। जून के बाद आज पहली बार कोरोना के 9,102 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 117 लोगों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के अपडेट आंकड़ों की जानकारी दी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 9,102 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,06,76,838 हो गई है। इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटों में 117 लोगों की मौत हो गई।
India reports 9,102 new #COVID19 cases, 15,901 discharges and 117 deaths in last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 1,06,76,838
Active cases: 1,77,266
Total discharges: 1,03,45,985
Death toll: 1,53,587
Total vaccinated: 20,23,809 pic.twitter.com/cl90PtNQJ4
— ANI (@ANI) January 26, 2021
एक दिन में 117 लोगों की मौत के बाद देश में कुल मौत का आंकड़ा 1,53,587 पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,06,76,838 हो गई है लेकिव हर दिन वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा आ रही है, जिसकी वजह से सक्रिय लोगों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है।
मौजूदा समय में देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 1,77,266 हो गई है। इसके अलावा अब तक देश में 20,23,809 लोगों को टीका लग चुका है। बता दें कि 16 जनवरी से देश में टीकाकरण का अभियान जारी है और अब तक 20 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका है।
सक्रिय मामलों में भारत 13वें नवंबर पर
बता दें कि दुनियाभर में दस करोड़ से अधिक लोग वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 21.38 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना से प्रभावित सर्वाधिक देशों में अमेरिका शीर्ष पर है। इसके बाद दूसरे नंबर पर भारत है। कोविड के सक्रिय केस को लेकर दुनिया में भारत 13वें स्थान पर है। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है। जबकि कोरोना से मौतों के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत तीसरे नबंर पर है।