देश आज 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट पर स्थित नैशनल वॉर मेमोरियल जाकर वीरगति प्राप्त करने वाले देश के बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे। मोदी ने गणतंत्र दिवस समारोह के लिए खास तरह की पगड़ी का चुनाव किया है। उन्होंने इस बार गुजरात के जामनगर की खास पगड़ी पहनी है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जामनगर के शाही परिवार की तरफ से ऐसी पगड़ी उन्हें तोहफे में दी गई थी।
गौरतलब है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल गणतंत्र दिवस पर अलग तरह की पगड़ी पहने नजर आते है। पिछले साल उन्होंने ‘बंधनी’ पहनी थी जो कमर तक है। केसरिया रंग की पगड़ी में पीला रंग भी समाहित था।
उधर, राजपथ पर भी गणतंत्र दिवस का जश्न जारी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज सुबह राजपथ पर तिरंगा फहराया। परंपरा के मुताबिक, झंडा फहराने के बाद राष्ट्रगान हुआ और महामहिम को 21 तोपों की सलामी दी गई।
गणतंत्र दिवस परेड के दौरान भारत पहली बार राफेल लड़ाकू विमानों की उड़ान के साथ टी-90 टैंकों, समविजय इलेक्ट्रॉनिक युद्धक प्रणाली, सुखोई-30 एमके आई लड़ाकू विमानों समेत अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन कर रहा है। गणतंत्र दिवस पर इस बार कोई चीफ गेस्ट यानी विदेशी मेहमान नहीं है। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए इस बार गणतंत्र दिवस पर कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। तो चलिए जानते हैं आज देश कैसे मना रहा है गणतंत्र दिवस।