रायपुर। आज 72 वें गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल अनुसुईया उइके ने प्रदेश के साथ देशभर के लोगों को स्वाधीनता दिवस अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। राज्यपाल ने सरकार के कार्यों की तारीफ करने हुए कहा, कि किसानो के लिए सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। कर्ज माफी, आपदा से क्षति के लिए सहायता, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्राथमिकता पर रही और कीर्तिमान हासिल किया। राजीव गांधी किसान न्याय योजना काफी सराहनीय रही, धान के अलावा अन्य उत्पादों को भी सरकार ने प्रोत्साहन दिया। वन वासियों को भी उनके उत्पाद के लिए प्रोत्साहित करना, लघु वन उपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर क्रय करने के मामले में छग अव्वल रहा, यह अपने आप में सराहनीय है।
राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में धान से इथेनॉल बनाने, फूड प्रोसेसिंग यूनिट से बेहतर कार्य हो रहा। नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना से नए कीर्तिमान हासिल हुए है, जो अनुकरणीय है। विकास के विभिन्न आयामों के बीच योजना को जनता के बीच लाया गया। बच्चो की पढ़ाई के लिए पढ़ई तुन्हर द्वार योजना ऑनलाइन शिक्षा के लिए चलाया गया। स्थानीय बोली भाषा में पाठ्यपुस्तक का भी प्रकाशन किया गया इसे देश में अपनी तरह का प्रथम प्रयास की मान्यता मिली।
उन्होंने कहा कि बुनियादी शिक्षा की दिशा में भी छत्तीसगढ़ सरकार ने महत्वपूर्ण पहल की है। आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के तहत 52 स्कूलों का निर्माण किया गया। रायगढ़ में शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय की स्थापना की गई मछली पालन से लेकर नई पद्धति की पढ़ाई का व्यवस्था राज्य सरकार ने कराया। हमर अस्पताल सेवा के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का व्यवस्था, हमर लैब जिला अस्पताल में, दुर्लभ बीमारियों के लिए निशुल्क इलाज की योजना मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के माध्यम से कुपोषण से लड़ाई लड़ा गया।