गरियाबंद में संसदीय सचिव श्री विनोद सेवनलाल चन्द्राकर ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली
हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
शहीदों के परिजन एवं कोरोना वारियर्स को किया गया सम्मानित
जिला मुख्यालय गरियाबंद के पुलिस परेड ग्राउंड में आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन गरिमामय माहौल में किया गया। छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं विधायक महासमुंद श्री विनोद सेवनलाल चन्द्राकर ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मंच पर कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर एवं पुलिस अधीक्षक श्री बी.आर. पटेल मौजूद थे। तिरंगा फहराने के बाद सभी उपस्थित नागरिकों ने राष्ट्रगान गाया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री चन्द्राकर ने जनता के नाम मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि ने शांति के प्रतीक श्वेत कपोत और खुशहाली के प्रतीक गुब्बारे को आसमान में छोड़ा।
समारोह में परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक उमेश कुमार राय के निर्देशन में मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा स्वास्थ्य विभाग के 14, आयुर्वेद विभाग के 03, पुलिस विभाग के 15, जिला पंचायत के 08, परियोजना प्रशासक के 01 तथा नगर पालिका एवं नगरपंचायत विभाग गरियाबंद के 7 सफाईकर्मी कोरोना वारियर्स को सम्मानित कर स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने शहीद परिवार के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें साल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति नीरज ठाकुर, नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्री गफ्फार मेमन, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू, जनपद अध्यक्ष श्रीमती लालिमा ठाकुर, स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रकांत वर्मा, डीएफओ श्री मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री जे.आर. चैरसिया, श्री भावसिंह साहू, नागरिकगण एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
72वाँ गणतंत्र दिवस गरियाबंद के पुलिस परेड ग्राउंड में धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ, संसदीय सचिव श्री विनोद सेवनलाल चन्द्राकर ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली
Leave a comment