कवर्धा । एमपी से एक कंटेनर कवर्धा की और जा रही थी, इसी बीच चिल्फी घाटी इलाके से गुजरते वक्त कंटेनर में आग लग गयी। देखते ही देखते कंटेनर का अगला हिस्सा पूरी तरह आग से घिर गया। और कंटेनर धुँ धुँ कर चलता रहा।
हादसे के बाद नेशनल हाइवे के दोनो और वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। नेशनल हाइवे घण्टो जाम रहा और राहगीर जाम खुलने का इंतजार करते रहे।
राहत की बात ये रही कि कंटेनर में आग लगने के बाद ड्राइवर बाहर निकलने में कामयाब रहा। शार्ट सर्किट से कंटेनर में आग लगने की बात सामने आ रही है। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिग्रेड मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। हालांकि तबतक कंटेनर जलकर स्वाहा हो चुका था।
दरअसल नेशनल हाइवे 30 पर मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। शार्ट सर्किट के चलते कंटेनर में आग लग गयी। हादसे में ड्राइवर बाल-बाल बच गया हालांकि कंटेनर में आग लगने से वह जलकर पूरी तरह स्वाहा हो गया। हादसा चिल्फी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।