मेड इन इंडिया गेम FAU-G (Fearless and Unites Guards) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। गेम को भारत में गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी 2021 को लॉन्च कर दिया गया है। गेम की लॉन्चिंग के बाद से भारत में इस लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। FAUG गेम को लॉन्चिंग के महज 24 घंटों के भीतर 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। इससे पहले FAU-G को पिछले साल नवंबर माह में Google Play Store पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध कराया गया था। लॉन्चिंग से पहले FAU-G गेम के 50 लाख से प्री-रजिस्ट्रेशन हुये हैं।
इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा गेम
FAU-G गेम को को 4.1 रेटिंग मिली है। गेम Google Play Store पर 500MB साइज में डाउनलोड के लिए मौजूद है। PUBG गेम के लाइट वर्जन को कुछ वक्त बाद भारत में लॉन्च किया जाएगा। FAUG गेम खेलने के लिए कंपनी यूजर से कुछ प्राइवेट डेटा एक्सेस करेगी, जिसमें यूजर का नाम और अन्य डिटेल शामिल होगी। FAU G गेम को शुरुआती तौर पर एंड्राइड यूजर के लिए लॉन्च कर दिया गया है। FAUG गेम एंड्राइड 8, 9 10 या फिर एंड्राइड 11 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। FAU G गेम एंड्राइड 8 के पुराने वर्जन वाले स्मार्टफोन पर FAUG गेम काम नहीं करेगा।
जल्द iPhone के लिए लॉन्च होगा गेम
FAUG गेम को जल्द iOS बेस्ड iPhone और iPads यूजर के लिए लॉन्च किया जाएगा। यूजर गेम को Google Play store से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। गेम को डाउनलोड करने के लिए यूजर को कंपनी की टर्म एंड पॉलिसी को एक्सेप्ट करना होगा। PUBG Mobile गेम बैटल रॉयल गेम मोड के साथ आएगा, जो यूजर को एक टीम के तौर पर और व्यक्तिगत तौर पर खेलने का ऑप्शन उपलब्ध कराएगा। वही दूसरी तरफ FAUG गेम में यूजर को व्यक्तिगत तौर पर खेलने का ऑप्शन उपलब्ध कराया गया है। nCore Games ने FAUG गेम को डेवलप किया है। कंपनी FAUG गेम में बैटल रॉयल मोड और ऑनलाइन मल्टी प्लेयर मोड देने की तैयारी कर रही है।