रायपुर। छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ और यूनियन क्लब के महासचिव गुरुचरण सिंह ने आल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट अंडर 14 के विजेता के उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस मौक़े पर महासचिव ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यूनियन क्लब शहर के बीच के होने का फायदा खिलाड़ियों को मिलता है। सबसे ज्यादा मैच यूनियन क्लब में हो रहा है।
टूर्नामेंट के दौरान मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से बातचीत भी की। मुख्यमंत्री ने कोरोना से कोई प्रभावित तो नहीं हो रहे इसकी जानकारी भी ली। महासचिव होरा ने मुख्यमंत्री को इस बारे में बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सारी सावधानियों को ध्यान में रखकर स्पर्धा करवाया जा रहा है। मैच के दौरान कोरोना को लेकर सारी सावधानियां रखी जा रही है। साथ ही खिलाड़ियों के स्टेमिना के बारे में भी मुख्यमंत्री बघेल को अवगत कराया।
पुरस्कार वितरण के मौके पर महासचिव होरा ने बताया की जिस तरह से मैच करावाया जा रहा है, उसकी आल इंडिया स्तर पर सराहना हो रही है। इस मौके पर वे सभी खिलाड़ियों को बधाई देते है।