नई दिल्ली। किसान आंदोलन से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। दिल्ली में 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड के समय हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद किसान संगठनों में बड़ी फूट हो गई है। इसके बाद गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन में शामिल वीएम सिंह जो राष्ट्रीय किसान आंदोलन संगठन का प्रतिनिधत्व कर रहे हैं उन्होंने आंदोलन को खत्म करने का एलान कर दिया है। वहीं, चिल्ला बॉर्डर पर धरना दे रहे भानू गुट ने भी धरना खत्म करने का एलान कर दिया है। यह गुट भी लाल किले पर दूसरे रंग का ध्वज फहराए जाने के विरोध में आंदोलन को खत्म किया है। भानू गुट ने इसे गलत बताते हुए धरना खत्म करने के लिए कोर कमेटी की बैठक जिसके बाद यह धरना खत्म करने का एलान किया।
इधर गाजीपुर बॉर्डर पर पीसी में किसान नेता वीएम सिंह बोले कि बुधवार को आज गाजीपुर बॉर्डर पर से हट जाएंगे। राष्ट्रीय किसान आंदोलन संगठन अब इस आंदोलन का हिस्सा नहीं है। कल की हिंसाकी निंदा करते हुए कहा कि जो भी इसके जिम्मेदार हैं उन सभी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, खरखौदा के ट्रैक्टर परेड की आड़ में लालकिले पर तिरंगे की जगह अन्य झंडा फहराए जाने के बाद दहिया खाप के प्रधान सुरेंद्र दहिया ने जल्द ही सर्वखाप की पंचायत बुलाकर किसान यूनियनों को दिए गए नैतिक समर्थन पर विचार करने की बात कही है।
इधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को हुई हिंसा को लेकर कहा है कि किसानों ने हिंसा शुरू करने वाले 15 लोगों को सौंप दिया। उनके पास सरकार के पहचान पत्र हैं। अब आप यह समझ सकते हैं कि सरकार में कौन है। यह शांतिपूर्ण आंदोलन को विफल करने के लिए ठोस साजिश थी। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को गाजीपुर सीमा पर पुलिस ने उस मार्ग को रोक दिया जो ट्रैक्टर रैली के लिए नियोजित मार्ग था। ऐसे में जब किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली तो पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया, जिससे हिंसा भड़की।