फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी रेनाॅल्ट कल अपनी बहुप्रतिक्षित एसयूवी Kiger को अधिकारिक तौर पर पेश करेगी। जिसे आने वाले महीनों में भारत में अधिकारिक तौर पर लाॅन्च किया जाएगा। जो देश में Kia Sonet, Tata Nexon और Ford Ecosport को टक्कर देगी। जानकारी के लिए बता दें, किगर को हालिया लाॅन्च निसान मैग्नाइट के प्लेटफाॅर्म पर तैयार किया जाएगा। जिसके चलते भी इसके आसपास होने की संभावना जताई जा रही है। इस कॉम्पैक्ट-एसयूवी को कई बार परीक्षण करते हुए देखा गया है। जिससे इसके डिजाइन की कुछ जानकारी सामने आई है।
स्पोर्टी होगा डिजाइन: बात करें डिजाइन की तो इसमें एक स्कल्पट टेलगेट, एक आकर्षक-सी आकार की एलईडी टेल लैंप क्लस्टर, रिफ्लेक्टर के साथ हाई माउंट स्टॉप लैंप, टेलगेट माउंटेड स्पॉइलर, वाइपर और बम्पर दिया जाएगा। इसके साथ ही इसकी लाइसेंस प्लेट रिकेस बम्पर पर अंकित है। आगे की तरफ ब्लैक बम्पर क्लैडिंग, 16.इंच के अलॉय व्हील, ब्लैक बी.पिलर और रेगुलर पुल.टाइप डोर हैंडल देखे जा सकते हैं।
Renault Kiger के अन्य प्रमुख डिजाइन विवरण में क्लेमशैल शेप्ड बोनट, स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, वाइड एयर इनटेक और ग्रिल सेक्शन के बीच रेनॉल्ट की बैजिंग देखी जा सकती है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह की तरह एक साधारण लुक के बजाय स्पोर्टी लुक से लैस होगी।
इंटीरियर में मिलनें वाले फीचर्स: इसके इंटीरियर में डुअल-टोन कलर स्कीम पेश की जाएगी। इसमें Apple Car Play और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ डैशबोर्ड-एकीकृत आठ इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट व स्टॉप बटन, माउंटेड कंट्रोल्स के साथ मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील आदि शामिल होगा।
इंजन स्पेक्स: किगर में कंपनी नेचुरली एस्पिरेटेड 1.0लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाएगा। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि इसके टॉप-एंड वेरिएंट में कंपनी सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को शामिल करेगी। फिलहाल कीमत को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत 5 लाख से शुरू हो सकती है।