मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री और हास्य कलाकार क्लोरीस लीचमैन का निधन हो गया है। क्लोरीस ने 94 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। क्लोरीस का निधन बुधवार को कैलिफोर्निया में उनके घर पर प्राकृतिक कारणों से हुआ। क्लोरीस के निधन के बाद उनके साथ काम करने वाले और उनके प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
क्लोरीस के निधन की जानकारी उनके प्रबंधक ने दी है। लीचमैन के प्रबंधक जूलियट ग्रीन ने एक बयान में कहा कि, ‘क्लोरीस लीचमैन के साथ काम करना मेरा सौभाग्य रहा है, जो हमारे समय की सबसे निडर अभिनेत्रियों में से एक हैं। क्लोरीस जैसा कोई नहीं था। एक ही नजर से वह आपके दिल को तोड़ने या आपको हंसाने की क्षमता रखती थी। जब तक कि आपकी आंखों से आंसू नहीं आ जाते। लोगों को कभी नहीं पता होता था कि क्लोरीस कब क्या कहने या करने वाली थीं।’
लीचमैन 90 के दशक की बेहतरीन अदाकारा में से एक रही हैं। उन्होंने मेल ब्रूक्स की तीन कॉमिक फिल्मों में काम किया था। वहीं 82 साल की उम्र में वह डांसिंग विद द स्टार्स नामक एक प्रतियोगिता का हिस्सा रही थीं। इसके अलावा साल 2019 में कॉमेडी श्रृंखला ‘मैड अबाउट यू’ में भी दिखाई दी थीं।
बता दें कि लीचमैन ने ‘द मैरी टायलर मूर शो’ और अन्य टेलीविजन कार्यक्रमों के साथ-साथ ‘द लास्ट पिक्चर शो’ के लिए एक अकादमी पुरस्कार भी जीता था। वहीं लीचमैन ने साल 2019 और साल 2020 में दो फिल्मों में काम किया था। ये फिल्में अभी रिलीज होनी बाकी हैं।