रायपुर। आरक्षक (जी.डी.) संवर्ग के अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 28 जनवरी से आयोजित की जाएगी। ऐसे अभ्यर्थी जो 30 सितंबर 2018 को आयोजित लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए थे वे ही शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। आरक्षक (जी.डी.) संवर्ग के 2259 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए कुल 48278 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए रोल नंबरवार शेड्यूल जारी किया गया है।
DEF PET की परीक्षा के लिए CG Police Constable Admit Card 2018 जारी कर दिया है। योग्य उम्मीदवार छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट http://cgpolice.gov.in/ से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दे की परीक्षा 28 जनवरी 2021 से शुरू होगी। ऐसे अभ्यर्थी जो शारीरिक दक्षता परीक्षा टेस्ट के लिए योग्य हैं वह वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें डाउनलोड –
छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट http://cgpolice.gov.in/ पर जाएं।
रहे सावधान : इन चीजों का रखे विशेष ध्यान
भर्ती प्रक्रिया के अध्यक्ष ने बताया है कि यह भर्ती प्रक्रिया पूर्णत: पारदर्शी एवं निष्पक्ष है। भर्ती प्रक्रिया आरएफआईडी (रेडियो फ्रिक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन) सिस्टम से होगी। सभी इवेन्ट्स की वीडियोग्राफी होगी तथा ग्राउण्ड में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। अभ्यर्थी किसी व्यक्ति के बहकावे में ना आएं।
यदि कोई व्यक्ति भर्ती के नाम पर किसी प्रकार का लोभ देता है तो उसकी सूचना तत्काल भर्ती समिति को दें। समस्त अभ्यर्थी मास्क अनिवार्य रूप से पहनेंगे। मौसम के अनुरूप अभ्यर्थी कपड़े रखें तथा साथ में गर्म पानी में रखें।
भर्ती केन्द्र में अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड लाना आवश्यक होगा, बिना एडमिट कार्ड के भर्ती केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। भर्ती केन्द्र में अभ्यर्थी के अतिरिक्त अन्य किसी भी व्यक्ति, रिश्तेदार का उपस्थित होना पूर्णत: वर्जित रहेगा।