रायपुर। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए देशभर में लोग बढ़-चढ़कर दान दान कर रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ल ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए 1 लाख 1 हजार 111 रुपए दान किया है। विधायक शुक्ल ने राम मंदिर ट्रस्ट को चेक भेजा है। बता दें कि अमितेश शुक्ल अविभाजित मघ्यप्रदेश के पूर्व सीएम श्यामा चरण शुक्ल के पुत्र हैं और वर्तमान में राजिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।
बता दें कि रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के मंदिर निर्माण के लिए रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से निधि समर्पण अभियान शुरू किए गए गए हैं। इस अभियान में महज चार दिन के भीतर करीब सौ करोड़ की राशि इकठ्ठा हो गई थी।