कोरिया। जिले के मुरमा इलाके में शराब के नशे में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। पति जीवन सिंह शराब के नशे में इस कदर धुत था कि उसने घर के चूल्हे में जलती हुई लकड़ी से पत्नी देवकुवर के शरीर में कई जगह मारपीट की। इससे भी जब उसका जी नहीं भरा तो गर्म लकड़ी को मुँह के अंदर डाल दिया।
इस घटना के बाद मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई। पत्नी की मौत के बाद पति मौके से भाग गया। घटना की सूचना गांव के सरपंच ने पटना थाने की पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद लाश को पीएम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के बाद से फरार हुए आरोपी पति को ग्रामीणों की मदद से पकड़ा गया। पटना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।