देश में कोरोना वायरस और वैक्सीन की स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि गुरुवार 2 बजे तक 25 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। देश में इस वक्त 1,73,000 सक्रिय मामले है। कोरोना से प्रतिदिन होने वाली मृत्यु 125 से कम हो गई हैं। केरल और महाराष्ट्र में सक्रिय मामले ज्यादा हैं।
उन्होंने कहा कि पहले 10 लाख लोगों को टीकाकरण तक पहुंचने के लिए भारत सबसे तेज था। हमने इसे 6 दिनों के भीतर हासिल किया। अमेरिका ने 10 दिनों में, स्पेन ने 12 दिनों में, इज़राइल ने 14 दिनों में, ब्रिटेन ने 19 दिनों में, जर्मनी ने 20 दिनों में और यूएई ने 27 दिनों में यह किया। 16 जनवरी को हमने 3,374 वैक्सीनेशन सेशन किए। 19 जनवरी को संख्या बढ़ाकर 3,800 सेशन किए। 22 जनवरी को 6,200 सेशन किए। 25 जनवरी को 7,700 वैक्सीन सेशन किए। आज 9,000 केंद्रों पर वैक्सीन देने की प्रकिया चल रही है।
Over 25 lakh vaccine doses administered so far, as per data available till 2 pm today. Number of active cases are declining, there are 1,75,000 active cases in the country as of now – a steady & declining trend is being exhibited: Union Health Secretary Rajesh Bhushan#COVID19 pic.twitter.com/qI4pBL1X3d
— ANI (@ANI) January 28, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि टीकाकरण में ओडिशा, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश का बेहतर प्रदर्शन रहा। इन राज्यों में 35 फीसद से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया। वहीं तमिलनाडु, दिल्ली, झारखंड, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में 21 फीसद से कम टीकाकरण किया गया, इसमें सुधार की आवश्यकता है।