अगर आप भी पीएनबी के ग्राहक हैं तो जरा सावधान हो जाएं क्योंकि बैंक ने अपने ग्राहकों को अलर्ट जारी किया है। जिसपर अगर आपने ध्यान नहीं दिया तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है। बैंक ने कहा कि वर्तमान में इस्तेमाल हो रहे IFSC/MICR कोड अब केवल 31 मार्च 2021 तक ही मान्य होंगे। बैंक की ओर से 31 मार्च 2021 के बाद नए IFSC/MICR कोड दिए जाएंगे। जिसका इस्तेमाल ग्राहकों को करना अनिवार्य होगा। बैंक ने ये जानकारी ट्वीट के जरिए अपने ग्राहकों को दी है।
दरअसल, 1 अप्रैल 2020 से PNB में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India, UBI) का विलय प्रभाव आया है। इस विलय के अनुसार अब Oriental Bank of Commerce और United Bank of India की सभी ब्रांच अब पीएनबी की ब्रांच के तौर पर काम कर रही है। जिसके चलते ही पीएनबी की ओर से IFSC/MICR कोड से बदलाव किए गए हैं। बैंक ने साफ कहा कि एक अप्रैल से पुराने IFSC/MICR कोड काम नहीं करेंगे और ग्राहकों को अपनी सभी ट्रांजैक्शन के लिए नए IFSC/MICR कोड का इस्तेमाल करना होगा।