जम्मू-कश्मीर के संविधान का निर्माण करने वाली संविधान सभा के सदस्य कृष्ण देव सेठी का निधन हो गया है। वह 93 साल के थे। सेठी जम्मू-कश्मीर के संविधान का निर्माण करने वाली समिति के अंतिम जीवित सदस्य थे। बता दें कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के पहले केंद्र शासित प्रदेश का अपना संविधान था।
उनके निधन की सूचना मिलने पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सेठी साहब के निधन का गहरा दुख हुआ। मैं उनसे जम्मू जाकर मिलने के बारे में विचार कर रही थी। उन्होंने मुझे बेटी की तरह माना और हमेशा मेरे बचपन का एक अभिन्न हिस्सा रहे। मुफ्ती ने कहा कि आपने ज्ञान और मार्गदर्शन को सदैव याद करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट कर कहा कि कृष्ण देव सेठी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। वह जम्मू-कश्मीर की संविधान सभा के अंतिम जीवित सदस्य और पूर्व विधायक थे। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है।
Sorry to hear about the demise of Jb Krishan Dev Sethi. He was the last surviving member of the Constituent Assembly of J&K and a former MLA. My condolences to his family & prayers for the eternal rest of his soul.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) January 28, 2021