रेल मंत्रालय की ओर से एक बड़ी राहत दी गई है। सिरसा से चलकर हिसार, भिवानी, चरखी दादरी होते हुए रेवाड़ी से दिल्ली तिलकब्रिज के बीच चलने वाली हरियाणा एक्सप्रेस को दोबारा चलाया जा रहा है। दरअसल, ये मांग लंबे समय से की जा रही थी जो अब करीब 25साल बाद पूरी की गई है। इस संबंध में कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने जानकारी दी और कहा कि हरियाणा एक्सप्रेस को दोबारा चलाया जा रहा है और इसके लिए रेल मंत्रालय की ओर से हरी झंडी दे दी गई। इस खुशी के अवसर पर विधायक लक्ष्मण यादव ने रेल मंत्री पियूष गोयल, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और सांसद डॉ. अरविंद शर्मा का धन्यवाद किया।
विधायक लक्ष्मण यादव ने जानकारी दी कि सिरसा से दिल्ली वायां रेवाड़ी के बीच गाड़ी संख्या 099/100 हरियाणा एक्सप्रेस चलाई जाती थी जिसका लाभ लोगों को मिलता था लेकिन बाद में कुछ कामों के चलते इस रेल को रद्द कर दिया था और दोबारा इस रूट पर इसको चलाया नहीं गया। बाद में इस ट्रेन का रुट सिरसा से दिल्ली वाया रोहतक कर दिया गया था।
जिससे यहां के लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ता था। दोबारा पुराने रूट पर ये ट्रेन दौड़े इसको लेकर राव इंद्रजीत सिंह, केंदीय मंत्री पीयूष गोयल और सांसद अरविंद शर्मा से मांग की गई थी। जिसपर अब विचार किया गया और अब 25 साल बाद फिर से हरियाणा एक्सप्रेस अपने पुराने रूट पर दौड़ती हुई नजर आएगी। वहीं अब इस ट्रेन के चलने से कई लोगों को फायदा पहुंचेगा।