छोटे पर्दे पर अपराध आधारित शोज के घटते तिलिस्म को फिर से जीवित करने की जिम्मेदारी अब अभिनेता दयानंद शेट्टी(दया) को मिली है। टीआरपी की टक्कर में लगातार पिछड़ते जा रहे शो ‘सावधान इंडिया’ को चमकाने का काम दया करने वाले हैं इसका होस्ट बनकर। दया ने टीवी पर अपनी वापसी की पुष्टि भी कर दी है।
‘सावधान इंडिया’ शो हाल के दिनों में अपने मेजबानों की अदला बदली को लेकर काफी चर्चा में रहा है। शो की कहानियों में भी जान डालने के लिए इनकी भूमिका और प्रस्तावना बदली गई है। अब ये कहानियां तफ्तीश पर जोर दे रही हैं और अपराधियों की बजाय ऐसे पुलिस कर्मियों की बात करती हैं, जो अपराधों को उजागर करने में अहम भूमिका निभाते ।
धारावाहिक ‘सावधान इंडिया’ शो में ग्लैमर लाने के लिए इसके मेकर्स ने हाल ही में पुलिस अफसरों के रोल निभाने के लिए अंकुर नय्यर और मानिनी मिश्रा को भी लिया है लेकिन कोरोना काल में पहले से ही अवसाद से जूझ रहे दर्शकों की रुचि अब भी इस शो के प्रति सकारात्मक होती नहीं दिख रही है। अब शो के निर्माताओं ने इस शो को होस्ट करने के लिए दरवाजा तोड़ फेम दयानंद शेट्टी को लाने का फैसला कर लिया है।
शो के नियमित दर्शक कहते हैं कि ‘सावधान इंडिया’ को इसके एंकरों ने ही आगे बढ़ाया है। इसको देखने वालों की आदत कहानियां सुनने की पड़ चुकी है और इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शो की टीआरपी बढ़ाने की जिम्मेदारी अब अनुभवी अभिनेता दयानंद शेट्टी को सौंपी गई है। जानकारी के मुताबिक वह जल्द ही इस शो को होस्ट करते नजर आएंगे।
इस बारे में अभिनेता दयानंद शेट्टी संपर्क करने पर कहते हैं, “हां। मैं टीवी पर वापस आ गया हूं और यह पहली बार है जब मैं एक शो की होस्ट करता हुआ दिखाई दूंगा। मैंने इससे पहले भी इससे मिलता जुलता काम किया है और अब एक होस्ट के रूप में मैं सावधान इंडिया से जुड़कर बहुत उत्साहित हूं। चैनल पर सबसे लंबे समय तक चलने वाला यह सबसे बेहतरीन शो है और मुझे खुशी है कि निर्माताओं ने मुझपर अपना भरोसा दिखाया”।