अंबिकापुर। 26 जनवरी को सर्किट हाउस में महिला और युवती द्वारा एक कांग्रेसी नेता को थप्पड़ मार कर दौड़ाया था। महिला और उसकी बेटी ने कांग्रेसी नेता पर उसके एक और बेटी को बंधक बनाने, उकसाने का आरोप लगाया था। जिसे पुलिस ने ख़ारिज कर दिया था। इस मामले में खबर सामने आई है कि उसके कांग्रेसी नेता उस महिला के हरकत से तंग आकर अब ख़ुदकुशी करने का प्रयास किया है। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है।
सरगुजा जिला कांग्रेस के सचिव ओमिनेष सिन्हा ने चूहामार दवा खाकर ख़ुदकुशी करने की कोशिश की है। ओमिनेष अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज मे भर्ती करा दिया गया है। वो अभी खतरे से बाहर है।
ओमिनेष ने कहा की महिला और उसके बेटी जिस युवती की बात कर रहे है , उन दोनों के बीच भाई बहन का रिश्ता है। युवती की माँ अपने बेटी की शादी विदेश में रहने वाले एक युवक से कराना चाहते है। लड़की ये शादी के लिए राजी नहीं है। इस लिए वो उसकी मदद कर रहे है। ओमिनेष ने कोतवाली पुलिस पर आरोप लगाया कि सर्किट हाउस मे पुलिस की शह पर पड़ोसी महिलाओं ने मुझ पर हमला किया था।
इधर कोतवाली पुलिस थाना के प्रभारी भारद्वाज सिंह ने फिलहाल पूरे, मामले की जांच करने की बात कही है।