90 का दशक हमेशा से ही सभी के लिए यादगार रहा है। इस दशक के गाने, फिल्में, एक्टर्स सभी का एक अलग ही चार्म रहा है। ऐसे में इस दशक में कई बाल कलाकारों ने भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता था। उनमें से कुछ ने तो बड़े होने के बाद भी खूब नाम कमाया। लेकिन कई ऐसे भी रहे जो बड़े होने के बाद गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं। तो इस पैकेज में आपको ऐसे ही कुछ बाल कलाकारों के बारे में बताते हैं…
सना सईद
फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ की छोटी सी अंजली तो आपको याद ही होगी। फिल्म में अंजली का किरदार बेहद अहम था। फिल्म में शाहरुख खान की बेटी अंजली का किरदार सना सईद ने निभाया था। इसके बाद सना कई फिल्मों में और बाल कलाकार के रूप में नजर आईं। लेकिन बड़े होते-होते गायब हो गईं। साल 2012 में सना फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में नजर आई थीं।
पूजा रूपारेल
फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में एक्ट्रेस काजोल की छोटी बहन छुटकी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इस एक्ट्रेस का नाम पूजा रुपारेल है। पूजा इस रोल से तो काफी चर्चा में रहीं लेकिन बड़े होकर ज्यादा नाम नहीं कमा सकीं।
तन्वी हेगड़े
अगर आप 90 के दशक के बच्चे हैं तो आपने ‘सोनपरी’ जरूर देखा होगा। बच्चों के इस पॉपुलर शो में ‘सोनपरी’ की फ्रूटी काफी मशहूर थीं। छोटी सी फ्रूटी अब काफी बड़ी हो गई हैं और ग्लैमरस दिखने लगी हैं। लेकिन वो फिल्म इंडस्ट्री से गायब हैं।
झनक शुक्ला
‘करिश्मा का करिश्मा’ की रोबोट यानी करिश्मा तो सभी तो याद होगी। धारावाहिक में करिश्मा का किरदार झनक शुक्ला ने निभाया था। झनक कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला और फिल्म मेकर हरिल शुक्ला की बेटी हैं। झनक ने शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘कल हो न हो’ में भी काम किया था। झनक भी अब बड़ी हो चुकी हैं और काफी खूबसूरत दिखती है। हालांकि वो पर्दे से नदारद हैं।
कुणाल खेमू
‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘जख्म’ और ‘हम हैं राही प्यार के’ फिल्म में बाल कलाकार की भूमिका निभाने वाले एक्टर कुणाल खेमू किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। कुणाल ने जितनी सफलता अजय देवगन की फिल्म जख्म में पाई थी उतनी वह बड़े होकर नहीं पा सके। हालांकि अब वो कई वेब सीरीज में नजर आ रहे हैं और पहचान बना रहे हैं।