मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले का जीरापुर शहर उस वक्त रो दिया, जब एक ही परिवार के 6 लोगों की अर्थी एक साथ उठी। राजस्थान में सड़क दुर्घटना के शिकार सोनी परिवार के 6 लोगों का अंतिम संस्कार जीरापुर में कर दिया गया, जबकि दो रिश्तेदारों का अंतिम संस्कार मक्सी में गुरुवार को किया जाएगा। इस घटना ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है। इस खबर से आसपास के इलाकों में भी मातम पसर गया है।
शाम करीब 5.30 बजे शव जीरापुर लाए गए। श्याम सोनी, राम बाबू, ललित, नयन, अक्षिता और बबली को सुंदर सोनी ने मुखाग्नि दी। बबली की दो माह पहले ही सगाई हुई थी और मई में उसकी शादी होनी थी। इस दौरान स्वर्णकार समाज के प्रतिनिधि और कई जनप्रतिनिधि भी यहां पहुंचे। सुंदर सोनी की चचेरी बहन ममता, पति दिलीप और उसके बेटे अक्षत का अंतिम संस्कार मक्सी में गुरुवार को होगा।जानकारी के मुताबिक, सोनी परिवार के ये सभी सदस्य जीप से खाटू श्यामजी के दर्शन करने गए थे। लौटते समय टोंक जिले में इनकी जीप तेज रफ्तार ट्रेलर से टकरा गई और 8 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 4 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं। हादसे में चार जख्मी भी हुए हैं। इन सभी के साथ एक तीन साल की बच्ची भी थी, जो पूरी तरह सुरक्षित है। बताया जाता है कि हादसा सदर थाना इलाके में हुआ।
इस सड़क हादसे में चार लोग जख्मी भी हो गए। हालांकि तीन साल की बच्ची को सुरक्षित बचा लिया गया है। घायलों के इलाज के लिए उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है। इस सड़क हादसे में मरने वाले लोगों में चार पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। यह परिवार खाटू श्याम जी के दर्शन करके लौट रहा था।