आजकल रिश्ते ढूंढने के लिए मैट्रिमोनियल साइट का खूब क्रेज बढ़ गया है. वहीं इससे जुड़े धोखाधड़ी के केस भी बढ़े हैं. ऐसा ही वाकया भोपाल में हआ जहां मैट्रिमोनियल साइट से रिश्ता पक्का हुआ और शादी वाले दिन पोल खुल गयी. एक शातिर जालसाज ने पुणे की सॉफ्टवेयर इंजीनियर को अपने जाल में फंसाया. उससे मैरिज गार्डन बुक करने के लिए 7.65 लाख रुपये ऐंठ लिए और लड़की को झूठ कहता रहा कि उसके मम्मी-पापा अमेरिका में रहते हैं.
आरोपी अखिलेश उर्फ अकुल गुर्जर ने मार्च 2020 में साइट पर एक लड़की की प्रोफाइल देखी और उसे कॉल लगा दिया. खुद को इंजीनियर बता युवती से बातें करने लगा और बातें इतनी गहरी हुईं कि शादी तक पहुंच गई. दोनों ने 27 जनवरी को शादी की तारीख पक्की कर ली. अखिलेश ने युवती को कहा कि उसका घर चूना भट्टी में है, मम्मी-पापा बाहर रहते है और उससे गार्डन बुक करने के 7.65 लाख रुपये ले लिए.
शादी से 2 दिन पहले 25 जनवरी को जब सभी लोग मैरिज गार्डन पहुंचे तो लड़की पक्ष को पूरी सर्विस नहीं मिली तो गार्डन प्रबंधक से वजह पूछी. इस दौरान पता चला कि युवती से गार्डन बुक कराने के लिए अखिलेश ने जो रकम ली थी, वह जमा ही नहीं की. इसके बाद लड़की वालों में मिसरोद पुलिस को बुलाया तब आरोपी पकड़ा गया. जांच में सच सामने आया कि आरोपी अखिलेश 12वीं पास है और उसके माता-पिता हरदा गांव में रहते है. इससे पहले हैदराबाद, कोटा की युवतियों को भी झांसे में ले चुका है. चूनाभट्टी में उसका कोई घर नहीं है. ये सीहोर, जबलपुर, राजस्थान में छोटे-मोटे काम करता है.