शिखर सम्मान में गरियाबंद से 2 लोगों का हुआ सम्मान,
पंडित शंभू नाथ मिश्रा की याद में किया गया आयोजन,
रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित किया गया कार्यक्रम,
गरियाबंद – पंडित शंभू नाथ मिश्रा शिखर सम्मान समारोह का आयोजन रायपुर प्रेस क्लब में किया गया जहां जहां प्रदेश स्तर से चयनित उम्मीदवारों में गरियाबंद के दो-लोगों का सम्मान किया गया जिसमें वरिष्ठ पत्रकार फारुक मेमन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिहं राठौर .
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहु कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजमोहन अग्रवाल पूर्व गृह एवं कृषि मंत्री तथा विशेष अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय पंडवानी गायिका पद्म विभूषण डॉक्टर तीजन बाई थी ,
दरसल रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार राजेश मिश्रा के पिता श्री पंडित शंभू नाथ मिश्रा के याद में तृतीय वर्ष मे यह आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम के संरक्षक योगेश अग्रवाल थे इस अवसर पर उनके अनेक सहयोगीयों ने उन्हें भरपूर सहयोग दिया जिसके चलते यह सम्मान समारोह काफी सफल साबित हुआ महत्वपूर्ण बात यह है कि छत्तीसगढ़ी स्तरीय इस सम्मान समारोह में,गरियाबंद में पदस्थ एएसपी सुखनंदन सिंह राठौर वर्षों से लोगों की सेवा करते आ रहे है इनके सरल हृदय होने के कारण लोगों अपनी तकलीफ़ें आसानी से उन्हें बता देते है वही इनके मार्गदर्शन में ज़िले के कई बड़े बड़े केस साल्व हुए है जिसके चलते इन्हें यह पुरस्कार दिया गया है , वही गरियाबंद पत्रकारिता के भीष्म पितामह कहे जाने वाले कलम के जादुगर फ़ारुख भाई मेमन को एक बार फिर सम्मान से नवाज़ा गया है ज्ञात हो की इससे पहले भी फ़ारुख भाई मेमन के नाम कई पुरस्कार है, बेस्ट रिपोर्टर ग्रामीण, बेस्ट स्टोरी राइटर बेस्ट फ़ोटोग्राफ़र और उत्कृष्ट पत्रकार जैसे पुरस्कारों से नवाज़े जा चुके है,
इस सम्मान समरोह में पुलिस सेवा, कला, खेल, पत्रकारिता जगत के वरिष्ठ लोगों को सम्मानित किया गया जिसमें विशेष रूप से समाज सेवा के क्षेत्र में हिना यासमीन खान फोटोजर्नलिस्ट संतोष साहू नगर निरीक्षक रोहित मालेकर गुंडरदेही कला के क्षेत्र में राकेश शर्मा सूफी गायक डांस के क्षेत्र में मुकुल गाइन खेल के क्षेत्र में श्रीमती शारदा तिवारी, राइफल शूटर के रूप में मालती राय करवार एवं रानू विकास तिवारी जगदलपुर सीनियर फोटोग्राफर के रूप में गोकुल सोनी रायपुर के साथ ही रायपुर के तन्मय अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया इस पुरस्कार के लिए महत्वपूर्ण बात यह है प्रदेश स्तरीय सम्मान किया गया इस अवसर पर आयोजक राजेश मिश्रा कहते हैं कि 2018 में इसकी शुरुआत की गई थी आने वाले दिनों में हम समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ते हुए विधाओं में पारंगत शख्सियतो को भी इसमें शामिल करेंगे इसके लिए हुए लगातार प्रयास कर रहे हैं
इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है समाज में अच्छा कार्य करने वाले जो कभी सामने नहीं आ पाते ऐसे लोगों का सम्मान करने से उनमे और प्रोत्साहन जागेगा तथा और अन्य लोगों के बीच भी यह एक संदेश जाएगा कि अच्छा कार्य करने से जहां लोग में सन्देश जायेगा की पर लोक मे परोपकार तो मिलेगा इस लोक में भी लोगों के बीच सम्मान बढ़ेगा तो समाज के बीच अच्छा संदेश जाएगा ऐसे कार्यक्रम लगातार होना चाहिए जिससे समाज में अच्छा संदेश जाता है इस कार्यक्रम के लिए राजेश मिश्रा को उन्होंने धन्यवाद दिया और उनके माता श्री को इस पुनीत कार्य के लिए नमन किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं पूर्व गृह मंत्री व वर्तमान रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा अक्सर प्रतिभाएं छिपी रहती है इन प्रतिभाओं को या इनके योगदान को सामने लाने वाला व्यक्ति निश्चित रूप से महान होता है और वे राजेश मिश्रा को इस अवसर पर बधाई देते हैं जो अपने पिता पडित शभूनाथ मिश्रा की याद में इतना बड़ा आयोजन किया और इस सफल आयोजन से अनेक लोगों को प्रेरणा मिली है मुझे उम्मीद है इस तरह के आयोजन और आगे भी होगे इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में पंडवानी गायिका एवं पद्म विभूषण डा. तीजन बाई ने अपने चिर परिचित अंदाज में पंडवानी गायिका का पाठ करके लोगों के बीच में तालियां बटोरी