बता दें कि मामले में एक संक्षिप्त सुनवाई के बाद तनेजा की याचिका को तीन सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं शीर्ष अदालत ने कामरा के मामले में भी याचिकाकर्ताओं से उनके द्वारा हलफनामे पर जवाब दाखिल करने के साथ मामले को दो सप्ताह के लिए स्थागित कर दिया है। बता दें कि 18 दिसंबर को सुप्नीम कोर्ट ने कुणल कामर के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया था।