रायपुर। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की अंतिम तारीख़ को लेकर असमंजस बना हुआ है। धान खरीदी को लेकर राज्य शासन का आदेश अब तक धान खरीदी केंद्रों में नहीं पहुंचा है। यही कारण है कि किसान और समिति प्रबंधक दोनो असमंजस की स्थिति में हैं।
दरअसल, धान खरीदी की अंतिम तारीख़ 31 जनवरी है, लेकिन शनिवार और रविवार को धान ख़रीदी नहीं होती है, ऐसी स्थिति में अधिकांश केंद्रों में धान ख़रीदी आज से बंद हो रही है। बता दें कि राज्य शासन द्वारा निर्धारित 90 लाख मिट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य सरकार ने बीते दिन ही हासिल कर लिया है।
ऐसी स्थिति में यह जरूरी नहीं है कि सरकार धान खरीदी की तारीख बढ़ायेगी लेकिन बीजेपी ने सरकार से धान खरीदी की तिथि बढ़ाने की मांग की है। बीजेपी का कहना है कि पंजीयन कराने वाले हजारों किसानों ने अभी धान नहीं बेचा है।