एक मशहूर अभिनेत्री समेत कई अन्य लोगों से ऑनलाइन ठगी करने के मामले में मुंबई की साकीनाका पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इन साइबर अपराधियों के पकड़ने के लिए जंगल में कैंप लगाना पड़ा. इन साइबर अपराधियों ने एक अभिनेत्री के खाते से 20500 रुपये उड़ाए थे जब वह ऑनलाइन वाइन खरीद रही थीं. वहीं एक अन्य शख्स ने इन लोगों को खुद को भारतीय सेना में कार्यरत बताया था और उस शख्स की बाइक खरीदने का बहाना बनाते हुए उसके खाते से 33500 रुपये उड़ा दिए थे. आरोपी हर किसी को एक ही तरीके से ठगी का शिकार बनाते थे.
ये लोग खुद को भारतीय सेना का जवान बताते थे. जब भी कोई अपनी चीजें ऑनलाइन बेचना चाहता ये लोग उनसे संपर्क में आते और उन्हें एक लिंक भेजकर उसपर क्लिक करने के लिए कहते. जैसे उस लिंक पर कोई क्लिक करता उसके खाते से पैसे कट जाते.