राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य अस्पताल में जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस व आबकारी विभाग के 12 अधिकारियों व कर्मचारियों को निलंबित किया है। इसी तरह की घटना बीते दिनों मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में भी हुई थी। मुरैना में 24 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जहरीली शराब पीने की घटना गुरुवार रात सारन का खेड़ा गांव में हुई। गांव के कुछ लोगों ने विषाक्त शराब पी ली थी। अब तक चार लोगों की मौत की सूचना है। भीलवाड़ा के आबकारी विभाग के सर्कल इंस्पेक्टर विकास के. शर्मा ने बताया कि हमने क्षेत्र की सरकारी शराब दुकानों से शराब जब्त कर सैंपल जांच के लिए भेजे हैं, ताकि मौतों की असल वजह पता चल सके।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए भीलवाड़ा में पुलिस व आबकारी के 12 लोगों को निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की सहायता राशि देने व बीमार लोगों को 50-50 हजार की मदद की घोषणा की है।
Rajasthan: Four died & several hospitalised after allegedly consuming poisonous liquor at Saran ka Khera village in Bhilwara, last night.
"We've seized nearby govt liquor shops & taken samples to determine cause of death," said Vikas K Sharma, Circle Inspector, Excise Department pic.twitter.com/GNTrRe1DWg
— ANI (@ANI) January 29, 2021