उत्तर प्रदेश। बस्ती के छावनी क्षेत्र में गुरुवार सुबह धनिया तोड़ने खेत गई दलित किशोरी के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप किया। पीड़िता की चीख-पुकार सुन परिजन व ग्रामीण पहुंचे तो तीनों आरोपी भाग निकले। पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तीनों आरोपितों को गुरुवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया। देर शाम एएसपी रवीन्द्र कुमार सिंह ने छावनी थाने पर प्रेसवार्ता कर धरपकड़ की जानकारी दी।
सत्रह वर्षीय पीड़िता कक्षा आठ की छात्रा है। उसके पिता व बड़े भाई ढाबे पर काम करते हैं। पीड़िता के भाई ने तहरीर दी है कि गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे उसकी बहन घर से धनिया तोड़ने के लिए खेत पर गई थी। इस दौरान पास में ही गांव के दो युवकों समेत तीन लोग बैठकर गांजा पी रहे थे। बहन को अकेला पाकर तीनों ने उसे पकड़ लिया और उसका मुंह दबाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। किसी तरह चंगुल से छूटने पर पीड़िता ने शोर मचाया तो मां, भाई के साथ गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए।
एएसपी रवीन्द्र कुमार सिंह, सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय, एसएचओ विकास यादव टीम के साथ मौका मुआयना किया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास से साक्ष्य जुटाए। किशोरी के बयान में आरोपितों का नाम प्रकाश में आने व मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की तो सामने आया कि पीड़िता पड़ोसी गांव के रहने वाले आरोपी विक्की सिंह के बुलाने पर खेत पर गई थी। यहां उसके साथ विक्की ने जबरदस्ती की। इस दौरान गांव के सुनील मिश्रा व कलराज मिश्रा भी पहुंच गए। उन दोनों ने भी बारी-बारी दुष्कर्म किया।
एएसपी रवीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी कलराज को छावनी थाना क्षेत्र के पखेरी गांव से गिरफ्तार किया गया। शेष दोनों आरोपियों विनय सिंह उर्फ विक्की निवासी लकड़ी पांडेय और सुनील मिश्रा को माझा के पास बसे गांव लकड़ी पांडेय के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों नदी पार कर अयोध्या जिले में भागने की फिराक में थे। उससे पहले ही दोनों पकड़े गए। शाम चार बजे तक तीनों आरोपियों को स्वॉट प्रभारी एसआई विनोद यादव और छावनी प्रभारी इंस्पेक्टर विकास यादव ने दबोच लिया।
किशोरी के साथ गैंगरेप के तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी विक्की के बुलाने पर वह खेत के पास गई थी। इसी दौरान यहां मौजूद गांव के दो अन्य युवकों ने भी उसके साथ जबरदस्ती की। मुकदमा दर्ज करने के साथ तीनों आरोपियों को कुछ घंटों के भीतर ही दबोच लिया गया।
– रवीन्द्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, बस्ती