हमारे देश मे हर साल लगभग 10 लाख लोगों की मृत्यु कैंसर से हो रही है। इसमें भी Oral Cancer याने मुँह का कैंसर सबसे ज्यादा मौतों के लिए जिम्मेदार है। इसमें से लगभग एक तिहाई मौत सिर्फ Oral Cancer की वजह से होती हैं। गुटका/तम्बाकू/गुड़ाखू का सेवन इसके लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार हैं।
ध्यान देने वाली बात ये है कि कैंसर लाइलाज बीमारी नही है, वक्त रहते कैंसर की पहचान से इसका इलाज संभव है। जिला अस्पताल जांजगीर में दिनांक 2 फरवरी को सुबह 9 से 3 बजे तक कैंसर शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे मुम्बई के प्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ डॉ दिनेश पेंढारकर सर और डॉ एम. के. त्रिपाठी सर,उज्जैन अपनी सेवा देंगे।
Oral Cancer में निम्नलिखित लक्षण हो सकते हैं। इनमें से कोई भी लक्षण होने पर तत्काल जिला अस्पताल में सम्पर्क करें। नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से हमारे टेलीग्राम ग्रुप ONLINE CANCER OPD में जुड़ सकते हैं और अपनी समस्या/शंकाओं पर डॉक्टरी सलाह भी ले सकते हैं ।
https://t.me/joinchat/IVdEmtdIpxCWI08I
ORAL CANCER के लक्षण
1. मुँह (होंठ/मसूड़ा/गाल/जीभ/तालू) के अंदर की गांठ/सूजन
2. मुँह में छाले हो गए है और ठीक नहीं हो रहा है
3. मुँह में सफेद/लाल चकते
4. मुँह के घाव,जो 1 माह से अधिक का हो।
5. मुँह में किसी भी जगह की त्वचा का कड़ा होना
6. मुँह खोलने में कठिनाई
7. जीभ को बाहर निकालने में कठिनाई
8. आवाज़ में परिवर्तन होना
9. चबाने/निगलने/बोलने में कठिनाई
10. अत्यधिक लार का निकलना
11. लार/थूक का पीला हो जाना
12. मसालेदार भोजन का मुंह के अंदर सहन न होना
13. लंबे समय से मुँह की बदबू
14. गले की सूजन
15. मुँह से खून का निकलना
16. मुँह के किसी हिस्से का सुन्न हो जाना
डॉ इक़बाल हुसैन,
Contact No – 7587881082
कैंसर नोडल अधिकारी,
जिला अस्पताल, जांजगीर-चाम्पा