उत्तराखंड। देहरादून पुलिस ने 18 घंटों के अंदर ही राजू बॉक्सर की मर्डर (Murder) मिस्ट्री को सुलझा लिया है. पुलिस का कहना है कि प्रॉपर्टी विवाद के चलते राजू की हत्या की गई। हत्याकांड का मास्टरमाइंड शावेज सहारनपुर का रहने वाला था. मामले में पुलिस की 5 टीमें बुधवार देर रात से घटना के खुलासे में लगी थी. 18 घंटे के अंदर ही पुलिस ने पार्टनर और गोली मारने वाले शूटर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी के काम में बॉक्सर अपने पार्टनरों के साथ धोखा कर रहा था, जिसके चलते उन्होंने उसे रास्ते से ही हटा दिया।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी आईएसबीटी के पास एक निर्माणाधीन फ्लैट में छिप गए. इनकी धरपकड़ के लिए 5 टीम गश्त करती रही और आखिरकार पुलिस को कामयाबी मिली. पुलिस ने इनके पास से दो पिस्तल और कारतूस बरामद किए हैं।
ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा
बुधवार को नेहरू कॉलोनी के अजबपुर माता मंदिर रोड पर हुए हत्याकांड का पुलिस ने 18 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया. एसएसपी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 2500 रुपए का इनाम देने की भी घोषणा की. बताया जा रहा है कि राजू बॉक्सर खुड़बुड़ा में अपने दोस्त शावेज खान के प्लॉट पर शराब पीने के लिए गया था. वहां से निकलते ही स्कूटर सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. हत्या की सूचना पुलिस को बॉक्सर के दोस्त शावेज ने दी थी. इसके बाद एसपी सिटी सरिता डोभाल के नेतृत्व में देर रात ही 5 टीमें गठित की गईं. सभी चेकपोस्ट को सील कर चेकिंग अभियान चलाने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. देर रात से ही 5 लोगों से पूछताछ की गई. जांच में बॉक्सर की हत्या में उसी के साथी विनय कांबोज का हाथ पाया गया. विनय ने बताया कि राजू बॉक्सर का शावेज के साथ प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा है. शावेज ने पूछताछ में ही घटना का खुलासा कर दिया।