बॉलीवुड में जब दमदार कहानी और धमाकेदार एक्टिंग दर्शकों का दिल जीतने लगती है तो एक्टर्स की फीस बढ़ते देर नहीं लगती। इंडस्ट्री में आज के समय में बहुत से कलाकार हैं जो तगड़ी फीस चार्ज करते हैं, लेकिन कुछ गिने चुने कलाकार ऐसे भी हैं जिनकी फीस सुनकर आपके होश उड़ सकते हैं। इन कलाकारों के पीछे दुनिया पागल है और ऐसे में ये स्टार्स अपने मेहनत की मोटी कमाई वसूलते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं उन चार स्टार्स के बारे में जो चार्ज करते हैं सबसे ज्यादा फीस।
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार आज के दौर के सबसे मंहगे एक्टर हैं। इतना ही नहीं वो बॉलीवुड के ऐसे इकलौते एक्टर हैं जिनका नाम साल 2020 फोर्ब्स की हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल था। अक्षय कुमार की फिल्मों ने साल 2019 में बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। अक्षय की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट होती हैं और अक्की भी अनोखे अनोखे विषय पर फिल्में करने से नहीं चुकते हैं। खबरों की मानें तो अक्षय अपने अगली फिल्म ‘अतंरगी रे’ के लिए 120 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं।
सलमान खान
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं दबंग खान यानी कि सलमान खान। सलमान की फिल्में पिछले कुछ समय से भले ही अच्छा प्रदर्शन ना कर रही हों, लेकिन उनकी मार्केट वैल्यू में अभी किसी तरह की कमी नहीं आई है। एक रिपोर्ट की मानें तो सलमान की फिल्में 200 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लेती हैं। सलमान अपनी हर फिल्म के लिए अच्छी रकम वसूलते हैं। फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के लिए सलमान ने 60 करोड़ रुपये चार्ज किए थे।
ऋतिक रोशन
बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक अपनी एक्टिंग और गुड लुक्स से हर किसी को अपना दीवाना बना लेते हैं। ऋतिक की फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आती हैं। उनकी पिछली फिल्म ‘सूपर 30’ और ‘वॉर’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। खबरों की मानें तो ऋतिक रोशन अपनी एक फिल्म के लिए 48 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। इतना ही नहीं ऋतिक की आने वाली फिल्में भी काफी शानदार नजर आ रही हैं और उन्हें उम्मीद है कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्में जबरदस्त हिट होंगी।
दीपिका पादुकोण
सबसे हाईएस्ट पेड स्टार की लिस्ट में दीपिका पादुकोण का नाम होना लाजिमी है और अपने आप में बड़ी बात भी है। तमाम दिग्गज एक्टर्स और एक्ट्रेसेज के होते हुए दीपिका इस लिस्ट में मौजूद हैं। वो इस समय बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं। उनकी फिल्म ‘छपाक’ भले ही अच्छा प्रदर्शन ना कर पाई हो, लेकिन दीपिका की पिछली सारी फिल्में बंपर हिट हुई थी। खबरों की मानें तो दीपिका ने अपनी अगली फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।