गोपनीय सूत्रो से पता चला कि 01 अज्ञात व्यक्ति वन्यप्राणियो के अवैध शिकार में संलिप्त है ,
जानकारी मिलने पर तत्काल प्रधान मुख्य वन संरक्षक ( वन्यप्राणी ) , अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक ( वन्यप्राणी ) . मुख्य वनसंरक्षक ( वन्यप्राणी ) , उपनिदेशक उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद द्वारा गठित विशेष एन्टी पोचिंग टीम उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद को संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधि पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया ।
एन्टी पोचिंग टीम उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद द्वारा उक्त व्यक्ति के गतिविधियो पर नजर बनाये हुये थे । दिनांक 29.01.2021 को दोपहर मे आरोपी दक्षिण उदंती परिक्षेत्र के कोर एरिया मे अनाधिकृत रुप से प्रवेश करते हुए पाये जाने पर वन विभाग की टीम ने उक्त संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पूछताछ किया गया ,
जिस पर आरोपी ने अपना नाम ताराचंद व . गजबर जाति भुजिया , उम्र – 35 वर्ष , निवासी ग्राम – नागेश होना बताया गया तथा जंगल मे छुपाये हुए भरमार बंदुक एवं तेंदुए खाल के अवशेष के बारे मे टीम को बताया .
आरोपी के निशानदेही पे वन विभाग टीम ने 04 नग भरमार बंदुक 01 नग नया , 03 नग पुराना क्षतिग्रस्त हालत में तथा एक नग भरमार बंदुक दो भागों में टुटा हुआ , बरामद किया गया ।
अन्य स्थान से तेन्दुआ के खाल का अवशेष सड़ा हुआ एवं नाखुन 1 नग , बरामद किया गया ।
पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर बताया कि वह उक्त तेन्दुआ को कई वर्ष पूर्व भरमार बंदुक से मारकर उसके खाल एवं नाखुन को जंगल मे छिपाना बताया गया । आरोपी को पूछताछ के लिए वन मुख्यालय मैनपुर लाया गया ।
आरोपी ने पूछताछ मे अपने अन्य 02 साथियो का नाम बताया । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अचानकमार टाईगर रिजर्व से डॉग स्क्वाड की मदद लेकर तलाशी कार्यवाही में शामिल किया गया । परन्तु तलाशी के दौरान साथी आरोपी अपने घर पे नही पाये गये ।
जिसकी पतासाजी किया जा रहा है । मुख्य आरोपी के द्वारा अपराध कबूल करने के उपरांत उसके विरुध्द वन अपराध प्रकरण क्रमांक 8433/02 दिनांक 29.01.2021 दर्ज कर वन्यजीव ( संरक्षण ) अधिनियम 1972 की धारा 9,27,29 , 31,34 ( 3 ) . 32 , 39,50 , एवं 51 , के तहत् अपराध पंजीबध्द कर माननीय न्यायालय गरियाबंद के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
एक और शिकरी चढ़ा वनविभाग के हत्थे – वन्यप्राणियों के अवैध शिकार में संलिप्त आरोपी गिरफ्तार.. 4 नग भरमार बंदूक़ समेत तेंदुए के अवशेष हुए बरामद..
Leave a comment