बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में रिपोर्ट्स थी कि ऋतिक रोशन फिल्म निर्माता मधु मंटेना की 3डी फिल्म रामायण में नजर आने वाले हैं । रिपोर्ट्स थी कि वो इस फिल्म में प्रभु श्रीराम का किरदार निभाएंगे । तो वहीं, दीपिका पादुकोण के इस फिल्म में सीता के रोल में नजर आने की चर्चाएं थी। हालांकि जैसे ही ये रिपोर्ट्स सामने आईं, ऋतिक रोशन की एक्स कंगना रनौत के फैंस ने एक्टर का खूब माखौल उड़ाया और कहा जाने लगा कि उन्हें राम नहीं रावण का किरदार निभाना चाहिए।
मगर इस बीच ऐसी जानकारी सामने आई है कि फैंस भी हैरान हो जाने वाले हैं। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की मानें तो सुपरस्टार ऋतिक रोशन मधु मंटेना की इस फिल्म में राम नहीं बल्कि रावण के किरदार में दिखने वाले हैं। इस बारे में करीबी सूत्र ने कहा, ‘डुग्गु के साथ द्रौपदी फिल्म को लेकर बातचीत चल रही थी। जो महाभारत की कहानी पर आधारित है। मगर ये फिल्म बन नहीं पाई। मंटेना पहले रामायण को बैंकरोल कर रहे हैं। और इस फिल्म में ऋतिक रोशन रामायण के किरदार में दिखाई देंगे।’
यहां दिलचस्प बात ये है कि हाल ही में तान्हाजी फिल्म निर्माता-निर्देशक ओमराउत ने भी अपनी 3डी फिल्म आदिपुरुष का ऐलान किया है। जिसे साउथ सुपरस्टार प्रभास लीड रोल श्रीराम के किरदार में दिखने वाले हैं। जबकि फिल्म में सैफ अली खान की एंट्री रावण के रोल के लिए हुई है। वो फिल्म में लंकेश के रोल में दिखेंगे। इतना ही नहीं, इस फिल्म में कृति सेनॉन सीता के किरदार में दिखाई देंगी। ऐसे में यहां सीधा-सीधा रावण के रोल में सैफ अली खान और ऋतिक रोशन के बीच टक्कर होने वाली है।