भोपाल। मध्यप्रदेश में विपक्ष एक बार फिर से शराबबंदी के मुद्दे को लेकर हमलावर हो गई है। शराबों की होम डिलेवरी की सुविधा के शुरू होने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है।
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि एक तरफ तो बाते कभी शराबबंदी की, कभी शराब की दुकानों को कम करने की। कभी शराब के ख़ात्मे की, लेकिन दूसरी तरफ काम निरंतर शराब के व्यवसाय को बढ़ाने का? कभी शराब की दुकाने बढ़ाने का प्रस्ताव और अब होम डिलेवरी की तैयारी?
एक तरफ़ तो बाते कभी शराबबंदी की , कभी शराब की दुकानो को कम करने की , कभी शराब के ख़ात्मे की लेकिन दूसरी तरफ़ काम निरंतर शराब के व्यवसाय को बढ़ाने का ?
कभी शराब की दुकाने बढ़ाने का प्रस्ताव और अब होम डिलेवरी की तैयारी ?
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 30, 2021
कमलनाथ ने आगे लिखा कि मैं तो शुरू से कहता हूं कि शिवराज सरकार में लोगों को घर-घर राशन भले ना मिले लेकिन शराब जरूर मिलती है। शिवराज सरकार में कोरोना महामारी में भी भले धार्मिक स्थल बंद रहे। व्यापार-व्यवसाय बंद रहे, शादी के आयोजन नहीं हुए , कर्फ्यू रहा, लेकिन शराब की दुकानें देर रात तक चलती रहीं।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में राज्य सरकार वर्ष 2021-22 के लिए नई आबकारी नीति लाने जा रही है। इसका ड्राफ्ट लगभग तैयार हो चुका है। इसमें शराब की ऑनलाइन बिक्री का प्रस्ताव किया गया है यानी ऑनलाइन ऑर्डर करने पर शराब सीधे घर पहुंच जाएगी। इसे लेकर अब विपक्ष हमलावर हो गई।
फिलहाल ये ड्राफ्ट वाणिज्यिक कर व आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा के पास पहुंच चुका है। यहां से मंजूरी के बाद इसे मुख्यमंत्री के पास भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ही शराब की होम डिलिवरी पर फैसला लेंगे ।