इतने दिन बाद दोबारा माँ बनेगी करीना..पति ने कहा ,बहुत एक्साइटेड हूं

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर (Kareena Kapoor)अगले महीने (फरवरी) दूसरे बच्चे को जन्म देंगी। इस बात को कन्फर्म करते हुए उनके पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने कहा, ‘वह और करीना आने वाले बच्चे के लिए एक्साइटेड है। घर में प्रेग्रेंसी को लेकर सब कैजुअल चल रहा है।’ सैफ ने कहा कि बेबी आने के बाद जिम्मेदारियां आएंगी, वह उनके लिए काफी अलग होंगी। फिल्मफेयर से बातचीत में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने कहा, ‘करीना की डिलीवरी फरवरी में है। सब कुछ शांतिपूर्वक चल रहा है। मुझे नहीं लगता कि दूसरे बच्चे को लेकर हमें किसी तरह की घबराहट है।’ एक्टर ने कहा कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन यह अच्छा भी होने वाला है। तैमूर के साथ आने वाला बेबी घर में दौड़ लगाएगा मैं वह सोच कर ही काफी खुश हूं। नए बच्चे के नाम पर उन्होंने कहा कि मैं और करीना बाद में उसका नाम रखेंगे। गौरतलब है कि करीना -सैफ के पहले बच्चे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के नाम पर काफी विवाद हुआ था।

 

सैफ अली खान के फिल्मी करियर पर एक नजर:

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का जन्म 16 अगस्त 1970 को नई दिल्ली में हुआ था। उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी क्रिकेटर थे और मां शर्मिला टैगोर अभिनेत्री हैं। सैफ ने फिल्म करियर की शुरुआत ‘परंपरा’ से की थी। इसके बाद उन्होंने आशिक आवारा, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, आओ प्यार करें, यार गद्दार, सुरक्षा, इम्तिहान, एक था राजा, हमसे बढ़कर कौन, आरजू, कच्चे धागे, रहना है तेरे दिल में, दिल चाहता है, लव के लिए कुछ भी करेगा, ना तुम जानो ना हम, कल हो ना हो, हम तुम, ओमकारा, रेस, लव आज कल आदि फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा। फिलहाल सैफ अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरिज तांडव को लेकर विवाद में चल रहे हैं। अली अब्बास जफर निर्देशित सीरिज पर हिंदू देवी