टीवी का मशहूर धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अपने दर्शकों का वर्षों से मनोरंजन कर रहा है। इस शो में प्रदर्शित होने वाले किरदार लोगों को मुंह जुबानी याद हैं और आजकल सोशल मीडिया के जमाने में इन पर मीम्स भी खूब बनते हैं। शो के मशहूर किरदारों में से एक किरदार नट्टू काका का है जिसे इस धारावाहिक में वरिष्ठ अभिनेता घनश्याम नायक अदा करते हैं। वह काफी लंबे समय से इस शो से दूर थे और हाल ही में उन्होंने वापसी की है।
धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्देशक मालव राजदा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है जिसके जरिए उन्होंने शो के प्रशंसकों को जानकारी दी है कि शो के मशहूर किरदार नट्टू काका एक बार फिर से लौट आए हैं। तस्वीर में घनश्याम नायक शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में मालव ने घनश्याम के लिए ने लिखा, ‘वह पूरी टीम के लिए प्रेरणा के एक स्रोत हैं। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं नट्टू काका।’
कैप्शन में मालव ने आगे लिखा, ‘नट्टू काका की सबसे बड़ी बात तो यह है कि हम सब उनको और उनकी बातों को खुद से जोड़ सकते हैं। ‘पगार कब बढ़ेगी सेठ जी’।’ धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रशंसकों के लिए यह खबर रोमांचित करने वाली है और इस खबर पर लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। नट्टू काका का किरदार शो में काफी लंबे समय बाद वापसी करने वाला है। पहली बार घनश्याम को इस धारावाहिक में अगले शुक्रवार के एपिसोड में देखा जाएगा।
घनश्याम नायक की धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से दूर रहने की दो वजहें हैं। एक तो वजह खुद कोरोना वायरस रहा जिसकी वजह से मनोरंजन जगत में काम करने वाला हर एक कलाकार बेरोजगार था। और, दूसरी वजह घनश्याम की सर्जरी रही। देश में कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण जब मनोरंजन जगत पर ताला लग गया तो सभी कलाकार बेरोजगार हो गए। लेकिन, जब काम शुरू भी हुआ तब भी शूटिंग को लेकर नियम जारी किए गए जिसमें 65 साल से ज्यादा उम्र के कलाकारों को काम करने की इजाजत नहीं थी।