*-बेरला विद्युत विभाग के कर्मचारी खतरों से खेलकर कर रहे मरम्मत का कार्य
*रिपोर्टर-लाला सिंह ठाकुर*
*बेमेतरा:-* ज़िले के बेरला विकासखण्ड क्षेत्र में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है।बेरला के ग्राम आनन्दगाँव मार्ग में सड़क किनारे जेसीबी लेकर रविवार को विद्युत विभाग के कर्मचारी बगैर पर्याप्त सुरक्षा उपकरण व हेलमेट के विद्युत पोल की मरम्मत करते पाए गए, जो कि सुरक्षा के लिहाज से कर्मचारियों की जान पर बन सकती है।विडम्बना कहे या मज़बूरी विद्युत विभाग के कर्मचारी लगातार इसी तरह से कार्य कर खुद की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे है।जानकारी हो कि विद्युत विभाग द्वारा विभागीय अफसरों व कर्मचारियों को सुरक्षा हेतु समस्त उपकरण व जरूरी दिशानिर्देश दिया जाता है।इसके बावजूद कई ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी मरम्मत के दौरान कर्मचारीगण बिना विद्युत रोधी दस्ताने, जूते, हेलमेट और सीढ़ी के कारण काम करते देखे जाते है जो कि काफी गम्भीर मामला है।ज़रा सी लापरवाही जनहानि भी पहुंचा सकती है जिसका खामियाजा कर्मचारियों के परिजनों को भुगतना पड़ सकता है।विद्युत विभाग के जिम्मेदार अफसरों को इस सम्बंध में विशेष ध्यान देने की जरूरत है।ताकि कर्मचारियों की सुरक्षा में कोताही न हो।