अमेरिका में पाकिस्तान की पूर्व राजदूत अबिदा हुसैन ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और आतंकी ओसामा बिन लादेन के संबंधो को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम नवाज शरीफ अलकायदा आतंकवादी ओसामा बिन लादेन से आर्थिक मदद लेते थे।
नवाज शरीफ सरकार में मंत्री और अमेरिका में पाकिस्तान की पूर्व राजदूत अबिदा ने कहा कि एक समय बिन लादेन पाकिस्तान के साथ-साथ विदेशों में भी प्रसिद्ध था। बाद में जाकर उसने गलत रास्ता अख्तियार कर लिया।
बता दें कि उनका यह बयान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सदस्य फारूख हबीब के आरोप के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था नवाज शरीफ ने देश में विदेशी फंडिंग को बढ़ावा दिया था और बेनजीर भुट्टो की सरकार गिराने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए ओसामा बिन लादेन से 75 करोड़ का फंड लिया था। कश्मीर में जिहाद को बढ़ावा देने के लिए वे आतंकी बिन लादेन की शरण में जाते थे।
बता दें कि गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद उन्हें वर्ष 2017 में सत्ता से बेदखल कर दिया गया था। बेदखल होने के बाद वे ब्रिटेन चले गए थे और वहां अपना इलाज करवा रहे हैं।