रायपुर। पब्लिक सर्विस कमीशन (PSC) की ओर से ली गई सहायक अध्यापक की परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। परीक्षा में शामिल नहीं हुए अभ्यर्थी का साक्षात्कार में नाम आ गया है। इससे एक बार फिर लोक सेवा आयोग पर सवाल खड़े हो गए है।
इस पूरे मामले का खुलासा सहायक अध्यापक की हुई परीक्षा में शामिल हुए वीरेंद्र कुमार पटेल ने किया है। उसने आयोग से इस मामले में लिखित शिकायत कर इसकी जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
वीरेंद्र ने अपने शिकायत में स्पष्ट लिखा है कि “ 5 नवंबर को वे सहायक परीक्षा में अमलीडीह स्थित हायर सेकंडरी स्कूल में शामिल हुआ था। उस समय मेरे पीछे बैठा अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित था, बावजूद उसका चयन परीक्षा के बाद साक्षात्कार में हुआ है।वीरेंद्र पटेल ने कहा है इस मामले की जांच कर स्थिति को स्पष्ट करें।