रायपुर। राजधानी रायपुर में बीती रात हुए डबल मर्डर मामले में पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने डॉ आनंद राय और दीपक सायतोड़े को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, फरार एक अन्य संदेही अजय राय की तलाश की ज रही है, पुलिस ने अजय राय के ठिकानों में दबिश दी है।
RELATED NEWS : डबल मर्डर : पूर्व मंत्री की बहू और पोती की हत्या… जूते की लेस से गला घोंटकर दोनों को उतारा मौत के घाट… फिर जो किया… जान उड़ जाएंगे होश
बताया जा रहा है कि अजय राय आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ खमतराई थाने में हत्या और पंडरी थाना में हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। बता दें कि संदेही डॉ. आनंद राय आमा सिवनी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में पदस्थ हैं और आरंग थाने में बलात्कार मामले में जेल जा चुके हैं।
गौरतलब है कि राजधानी के खम्हारडीह इलाके के एक मकान में देर शाम अज्ञात आरोपियों ने मां-बेटी की हत्या कर दी। आरोपियों ने दोनों मां-बेटी की हत्या कर बेड में भर दिया था। बताया गया कि मृतका का पति तरुण घृतलहरे अपने गांव गया हुआ था। वहीं, जब मृतका की छोटी बहन ने दरवाजा नहीं खुलने पर आसपास के लोगों की मदद से जैसे तैसे दरवाजा खोलकर अंदर गई, तो पूजा वाले कमरे में नंदोई आनंद राय और उसका साथी छिपे मिले।