बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक ने बीजेपी सांसद पर मौत की साजिश रचने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। कांग्रेस विधायक ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा की बीजेपी सांसद मुझे मारना चाहते हैं, इसलिए 7 बकरों की बलि दी है।
सरगुजा अंचल के रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने राज्यसभा सांसद भाजपा के वरिष्ठ नेता राम विचार नेताम पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। बृहस्पति सिंह ने नेताम पर आरोप लगाया है कि वो उनकी मौत की साजिश रच रहे हैं।
विधायक ने कहा है की हिन्दू धर्म में चाहे कोई भी यज्ञ कराइये, उसमें बलि की प्रथा नहीं होती।अभी माननीय रामविचार नेताम जी ने सिन्दुर नदी के किनारे यज्ञ कराया है जिसमें यज्ञ में 7 बकरों की रात में बलि दी गई है और मिर्चे से हवन कराया जा रहा था।
विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिला है कि अपने विरोधी यानी मुझे, मैं उनके राजनीतिक विरोधी होने के नाते मेरे मरने का, मेरे एक्सीडेंट होेन का, मेरा नुकसान कराने का उन्होंने यज्ञ कराया है और अपने खुद के चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री बनने के लिए उन्होंने महायज्ञ कराया है। मैं इसलिए जनता के सामने इस बात का खुलासा किया हूं।
हम ईश्वर को मानते हैं, हम ऐसी तांत्रिक क्रिया को नहीं मानते हैं। हम ये मानते हैं कि कभी यज्ञ कराते हैं तो सब के भले के लिए सबकी भलाई के लिए कराते हैं। किसी के मरने जीने या अपने कुर्सी पाने के लिए नहीं कराते हैं। सबसे बड़ा बाबा और सबसे बड़ा तांत्रिक हम अपने क्षेत्र की जनता को मानते हैं।
उससे बड़ा कोई नहीं होता, अगर जनता का आशीर्वाद बना रहा तो कोई भी तांत्रिक कुछ भी नहीं कर पाएगा। इन जनता का इसलिए हमने आशीर्वाद लिया है कि आप सब मुझे जिन्दा रहने के लिए आशीर्वाद दो, सुरक्षित रखने के लिए आशीर्वाद दो। ताकि कोई भी तांत्रिक क्रिया करवाए तो हम जिंदा रह सकें।
आपके क्षेत्र का विकास कर सकें, आपकी मदद कर सकें। इस बात का आशीर्वाद मांगने आया था। आज सब लोगों ने खुले मन से दोनों हाथ उठाकर आशीर्वाद दिया है और इनका आशीर्वाद जब तक मुझे रहेगा दुनिया की कोई भी ताकत मुझे कुछ नहीं कर सकती।
कांग्रेस विधायक ने बीजेपी सांसद पर तंत्र मंत्र से मौत की साजिश रचने का लगाया गंभीर आरोप… कहा- “ये मुझे मारना चाहते हैं, इसलिए दी 7 बकरों की बलि और”… फिर जो हुआ… देखे VIDEO pic.twitter.com/GAMcA1RNTT
— grandnews.in (@grandnewsindia) January 31, 2021
कुछ दिन पहले रामानुजगंज के सिंदूर नदी के तट पर विशाल गणेश महायज्ञ का आयोजन किया गया था। जहां पर राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम व पार्टी के पदाधिकारी भी शामिल हुए।
विधायक ने कहा कि उनकी मौत के लिए लिए सांसद ने अपने समर्थकों के माध्यम से लाल मिर्चों से हवन करा कर 7 बकरों की बलि भी दी है। उन्होंने बताया कि इसके पीछे परस्पर राजनीतिक विरोधी होना और चुनाव जीतकर नेताम मुख्यमंत्री की कुर्सी पाना चाहते हैं। विधायक ने यह बात डुमरखोरा ग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा।