रायपुर। रायपुर से लगे कुम्हारी में भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ़्तार बाइक में सवार तीन युवक ट्रेलर से जा टकराए। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर घटना के जांच पड़ताल में जुट गई है। वही मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। हादसा NH-53 पर खड़े एक ट्रेलर से तेज रफ्तार बाइक टकराने से हुई है।
दुर्घटना इतना भयानक था कि बाइक ट्रेलर में ही फंस गई थी। वहीँ आस-पास के लोगों ने 112 को इसकी जानकरी दी। तीनों बाइक सवार तेज रफ़्तार में थे और अनियंत्रित हो कर ट्रेलर सेर जा टकराए।