आगरा। आगरा हाईवे पर मुरादाबाद जिले के कुंदरकी क्षेत्र में भीषण हादसे की चपेट में आई मिनी बस के परखच्चे उड़ने से उसमें सवार यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोग मदद को दौड़े लेकिन मिनी बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने से लोगों को बाहर निकालना चुनौती भरा था।
पुलिस और क्रेन के पहुंचने पर राहत में कुछ तेजी आई और हताहतों को बाहर निकालकर एंबुलेंसों से अस्पताल भेजने का सिलसिला शुरू हुआ। अस्पताल में भी घायलों की चीखें गूंजती रहीं। हादसा स्थल के आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि मिनी बस को ओवरटेक कर रही डीसीएम रफ्तार में थी कि सामने से आ रहा ट्रक अचानक टायर फटने से असंतुलित होकर डीसीएम में टकरा गया।
तेज टक्कर से डीसीएम की दिशा बदली और वह पूरे फोर्स के साथ समानांतर चल रही मिनी बस में जा घुसी। उसमें सवार यात्रियों को संभलने और समझने का मौका तक नहीं मिला। चार यात्रियों की सीट पर बैठे-बैठे ही मौत हो गई। छह लोगों को मुरादाबाद जिला अस्पताल में मृत घोषित किया गया। इनमें चार मिनी बस के यात्री थे। मिनी बस के एक घायल ने रात में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
मिनी बस में मौजूद 30 से अधिक यात्री मुरादाबाद की फैक्टरियों में काम करने वाले मजदूर थे। बिलारी और कुंदरकी के आसपास रहने वाले इन लोगों का निजी बसों से मुरादाबाद तक का सफर दिनचर्या का हिस्सा था। हादसे की जानकारी मिलते ही कुछ घंटे बाद इनके परिजन मुरादाबाद अस्पताल पहुंच गए।
चीखते-सिसकते घर वाले कह रहे थे कि मजदूरी की मजबूरी कई को मौत के मुहाने तक ले गई। रोजगार के लिए शुरू किया सफर कई के लिए जिंदगी का आखिरी सफर बन गया। ग्रामीणों ने बताया कि डीसीएम में दरी और ट्रक में प्लास्टिक बनाने का कच्चा माल भरा था।
आपको बता दें कि शनिवार सुबह मुरादाबाद के कुंदरकी थाना इलाके में मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे पर भीषण हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 24 लोग घायल हुए हैं। मृतकों में नौ बस यात्री हैं, जो कुंदरकी, बिलारी क्षेत्र से मजदूरी के लिए मुरादाबाद आ रहे थे। मिनी बस चालक और फर्रुखाबाद निवासी ट्रक का क्लीनर भी मृतकों में शामिल हैं। हादसे से हाईवे पर करीब चार घंटे जाम लगा रहा।