*बजट पर खास प्रतिक्रिया लाभचंद बाफना
पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना ने आज पेश किए गए देश के आम बजट को सर्वजनहिताय बताते हुए आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट बताया एवं कहा वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था खराब हो गई थी उसके बावजूद देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने सर्वहारा वर्ग के हितों की रक्षा करने वाला एक क्रांतिकारी ऐतिहासिक बजट पेश किया है इन विपरीत परिस्थितियों में भी सभी क्षेत्र का समुचित विकास के साथ अर्थव्यवस्था को पटरी में लाने का साहसिक प्रयास किया गया है, कृषि, शिक्षा, पेयजल, परिवहन, स्वास्थ्य सुविधा, कोरोना वैक्सीन, टैक्सो में कमी, रेल सुविधाएं, सड़क निर्माण, सैंकड़ो नए सैनिक स्कूल, आदिवासी क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज विश्वविद्यालय, मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी, रेलवे कॉरिडोर, मेट्रो रेल, स्वर्णिम चतुर्भुज योजनांतर्गत देश के चारो महानगरों को जोड़ने सड़क निर्माण,कोरोना काल में भारत सरकार ने देश की इकोनामी सुधारने के लिए आत्मनिर्भर पैकेज की घोषणा की थी, कोरना काल में भी 5 मिनी बजट पेश करके देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने का काम किया था, सरकार ने जो आत्मनिर्भर पैकेज दिया वह देश की जीडीपी का 13 परसेंट है, इस कोरोना काल के दौरान देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन बांटा गया, कोरोना काल में रिजर्व बैंक ने 27 लाख करोड़ का पैकेज दिया, 40 लाख करोड़ रुपये किसानों और बुजुर्गों के खाते में सीधे पैसे भेजें, किसानों की आय दोगुनी करने के लिए एमएसपी डेढ़ गुना की गई, सबको शिक्षा देना पहली प्राथमिकता है, देश का आम बजट 6 स्तंभों पर बनाया गया है, पहला स्वास्थ्य एवं खुशहाली दूसरा भौतिक एवं वित्तीय पूंजी अवसंरचना तीसरा आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास चौथा मानव पूंजी को फिर से ऊर्जावान बनाना पांचवा नवाचार और अनुसंधान के साथ विकास छठवां न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन, कोई बीमारी ना फैले इसलिए हर जिले में इंटीग्रेटेड लैब का इंतजाम, पोषण अभियान की शुरुआत, देश में सब को साफ पानी मुहैया कराने के लिए शहरी जल जीवन मिशन के लिए 2.70 लाख करोड़ का प्रावधान, कोरोना वैक्सीन के लिए 35हजार करोड़ का प्रावधान किया गया, 7 मेगा इन्वेस्टमेंट टेक्सटाइल पार्क बनाए जाएंगे, कचरा प्रबंधन के लिए , गैस पाइपलाइन का विस्तार, स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 238 लाख करोड़ स्वच्छ भारत मिशन के लिए 141 लाख करोड़ आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना के लिए 61000 करोड़ इस प्रकार हेल्थ सेक्टर का बजट 135% बढ़ाया गया है 2030 को ध्यान में रखकर नेशनल रेल प्लान पर काम किया जा रहा है 46000 किलोमीटर रेल लाइन बिजली से दौड़ेगी 11हजार करोड़ पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में खर्च होंगे, देश के 27 शहरों में 1016 किलोमीटर मेट्रो रेल लाइन, उज्ज्वला योजना अंतर्गत 8 करोड़ हितग्राहियों के अतिरिक्त 1 करोड़ हितग्राहियों को और लाभ मिलेगा, 1लाख 41हजार 930 करोड का धान खरीदा, देश के 71 करोड लोगों को एक देश एक राशन कार्ड योजना अंतर्गत जोड़ा जाएगा वन नेशन वन राशन कार्ड, माध्यम वर्गीय व्यापारियों की मजबूती के लिए पंद्रह हजार करोड रुपए, 75 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए आयकर में छूट उन्हें आइटीआर फॉर्म नहीं भरना पड़ेगा देश में 75000 हेल्थ सेंटर बनाए जाएंगे 3 साल पुराने टैक्स मामले नहीं खुलेंगे, स्टार्टअप के लिए भी काम किया गया, जीएसटी को और सरल बनाया जाएगा और कमी दूर की जाएगी, विभिन्न क्षेत्रों में टैक्स काम किया गया है 1 अक्टूबर से नया कस्टम ड्यूटी ढांचा लागू होगा फिशिंग सेंटर का भी ऐलान किया गया है आयकर स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इस प्रकार देश के हर वर्ग को हर समुदाय को ध्यान में रखकर एक समावेशी ऐतिहासिक क्रांतिकारी बजट देश को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।